नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुस्लिम राष्ट्र मंच की ओर से भागलपुर स्थित स्टेशन चौक से जुलूस निकाला गया। जुलूस गाजे-बाजे के साथ ततारपुर एवं साइकिल पट्टी समित ग्रीन मार्गों से गुजरा। जुलूस में आतिशबाजी भी की गई इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्र मंच के प्रदेश संयोजक अल्तमस बिहारी समेत कई सदस्य शामिल रहे।
अल्तमस बिहारी ने कहा कि एनडीए ने 353 सीट जीतकर और अकेले भाजपा ने 300 के पार सीटी जीतकर इतिहास रच दिया। आने वाले दिनों में मोदी सरकार अब “सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास” के साथ काम करेंगे।