स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यह केवल कोई खास दिन नहीं बल्कि भारतीयों के लिए एक राष्ट्रीय त्योहार है.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बिहार प्रदेश इकाई ने भी स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, बिहार प्रदेश इकाई के संयोजक अल्तमश बिहारी ने भी भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड स्थित नूरपुर पंचायत के रहमत बाग में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ एवं ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा स्थल गूंज उठा.
इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे साथ ही सैकड़ो ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.