गंगा जागृति कार्यक्रम की अपार सफलता के बाद एक बार फिर मुंगेर में संस्कार भारती ने अपने कार्य प्रारंभ कर दिए हैं. संगठन मंत्री संजय कुमार पोद्दार ने बताया कि गंगा जागृति कार्यक्रम में जो भी कार्य छुट गये थे, उन सभी को एक–एक कर पूरा करना है. इसी ध्येय के साथ कल मुंगेर के दो विद्यालय में गंगा स्वच्छता का संकल्प विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दिलवाया गया.
संजय पोद्दार ने हिंदी नववर्ष की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुंगेर में संस्कार भारती का एक दल वार्षिक डायरी वितरण के कार्य में लग चुकी हैं. हिंदी नववर्ष में हरवर्ष संस्कार भारती 1000 डायरी नि:शुल्क बांटती हैं.