पटना। भारत विकास परिषद के दक्षिण बिहार शाखा का चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुआ। सत्र 2019-21 के लिए यह चुनाव भारत विकास विकलांग अस्पताल, पहाड़ी के सभागार में हुआ। केंद्रीय पदाधिकारी प्रो. रंजीत कुमार वर्मा के निर्देशन में चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ। इसमें पटना सिटी के निवासी मोहन चतुर्वेदी को अध्यक्ष, बरबीघा के नीतीश कुमार महासचिव और कंकड़बाग शाखा के अजीत कुमार कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए।