अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्र संघ के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आज मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी में स्थित सभी कॉलेज में कुलपति का पुतला दहन किया गया और नारे लगाये गए। विदित हो कि बीते दिनों प्रदर्शन कुलानुशासक अजीत चौधरी के ऊपर हुए रासायनिक स्याही हमले के खिलाफ आयोजित किया गया था। प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई छात्र-छात्राओं को चोट आई थीं।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कड़े शब्दों चेतावनी देता हुए कहा कि अगर विश्वविद्यालय इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो यह खामियाजा कुलपति को भुगतना पड़ेगा।