पूरणमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय भागलपुर के प्रांगण में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतर्गत युवा संभाग द्वारा ‘मेरा भारत स्वर्णिम भारत’ बस यात्रा पहुँच गया है. सदस्यों द्वारा महाविद्यालय में राजयोग के सकारात्मक परिवर्तन से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सुरेंद्र कुमार एवं डॉक्टर महेश कुमार- भागलपुर, सुभाष कुमार- छत्तीसगढ़, निकी कुमारी- गुजरात, खुशी- महाराष्ट्र, महेश कुमार- उत्तर प्रदेश से आए हुए हैं.

आए हुए अतिथियों ने महाविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज मानव को अपनी सोच बदलने के साथ साथ अपने अंदर सकारात्मकता, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. मेरा भारत स्वर्णिम भारत’ बस यात्रा में 15 छात्र छात्राएं हैं. यह बस 17 राज्यों से गुजरते हुए 18वें राज्य, बिहार में प्रवेश किया है. इस बस यात्रा से 10 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं. इसका मुख्य उद्देश्य राज योग द्वारा युवाओं में आध्यात्मिक मूल्यों एवं चरित्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना है. मेरा भारत स्वर्णिम भारत अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस अभियान 2017-2020 तक देश भर में यात्रा करेगी. यह अभियान 26 मार्च से 28 मार्च तक भागलपुर में रहेगी. इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी एवं B.Ed D.L.Ed के प्रशिक्षु उपस्थित रहे.
अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार पांडे एवं प्रोफेसर राजकुमार ठाकुर ने किया.