दरभंगा, 25 जनवरी। दरभंगा स्थित मारवाड़ी महाविद्यालय छात्र संघ के द्वारा महाविद्यालय में खेल के परिसर को बिहार सरकार के मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मदन सहनी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से छात्र संघ ने मंत्री का ध्यान महाविद्यालय के खेल मैदान में मिट्टी भराई एवं सुंदरीकरण की और आकर्षित कराया।
छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अत्यंत ही ऊर्जावान मेधावी है। और खेल के मामले में अपना और अपने समाज और देश का नाम रोशन करने के लिए अग्रसर है। किंतु संसाधनों का उपयोग होने के कारण वह अपने खेल के स्तर को नहीं सुधार पा रहे हैं।