भागलपुर, 7 फरवरी। रांची में चल रहे झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मजदूर संघ की उपाध्यक्ष सुमन सोनी को विशेष रूप से पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। यह सम्मान फिल्म फेस्टिवल के दौरान इजराइल के ख्याति प्राप्त फ़िल्म निर्देशक डैन वालमेन ने दिया। डैन वालमेन ने पुष्पगुच्छ देकर भागलपुर की सुमन सोनी को कहा कि मुझे आपके कार्यों से प्रेरणा मिलती है।
सम्मान मिलने पर मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती, प्रदेश महामंत्री अश्विनी कुमार पाठक ने सुमन सोनी को बधाई दी।