भारतीय मजदूर संघ की बिहार इकाई एवं बिहार प्रदेश पथ निर्माण मजदूर संघ की पदाधिकारियों की बैठक बेगुसराय के बीएमएस कार्यालय में सम्पन्न हुई. मजदूरों के हितों की सुरक्षा को लेकर की. गयी इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई.
बैठक की अध्यक्षता पथ निर्माण मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री सुनील कुमार ने की साथ ही बैठक में प्रदेश महामंत्री उमा प्रसाद वाजपेयी एवं बिहार प्रदेश पथ निर्माण मजदूर संघ के महामंत्री राजेश लाल के साथ-साथ प्रदेश कार्यकारिणी की सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.