स्थानीय मांगों के समाधान को लेकर जिला कार्यसमिति को संघर्ष की शुरुआत करनी होगी। उक्त बातें प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती ने कहीं। उन्होंने वेतन वृद्धि बनाकर जिला को नही भेजने वाले पदाधिकारी पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से कार्यवाही करने की मांग की।
बैठक में एरियर, वेतन, टेट शिक्षको का फिक्सेशन आदि माँग पर चर्चा करते हुए समाधान को लेकर संघर्ष की शुरुआत करने पर चर्चा की गयी। अंत मे संघ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह पर चर्चा करते हुए जिला से अधिक से अधिक भागीदारी हो इस पर पदाधिकारियों के बीच कार्य की जिम्मेवारी दी गयी।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह, मंच संचालन नगनारायण सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार ने किया।