पटना 25 अक्टूबर। विश्व संवाद केंद्र द्वारा आगामी 27 अक्टूबर से सिनेमेटोग्राफी की कार्यशाला प्रारंभ की जा रही है। यह कार्यशाला 27 से 29 अक्टूबर तक चलेगी। इस कार्यशाला में एफटीआईआई, पुणे से जुड़े प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर महेश दिगराजकर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने एफटीआईआई, पुणे में 8 वर्षों तक एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में अपना योगदान दिया है। वर्तमान में वे फिल्म रिव्यू कमिटी (आईएफएफआई) के सदस्य भी हैं। यह कार्यशाला तीन दिनों तक विश्व संवाद केंद्र, पटना के सभागार में चलेगा।