पटना, 10 जनवरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय संपूर्ण वांग्मय के संपादक एवं प्रख्यात चिंतक डॉ महेश चंद्र शर्मा बिहार के दो दिवसीय प्रवास पर 15 जनवरी को पटना आ रहे हैं।
प्रज्ञा प्रवाह की बिहार इकाई, चिति के सह प्रांत संयोजक कृष्णकांत ओझा ने उनके कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि डाक्टर शर्मा 15 जनवरी को पटना के बुद्धिजीवियों के साथ विश्व संवाद केंद्र में एक बैठक को सम्बोधित करेंगे। 16 जनवरी को “एकात्म मानव दर्शन” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन दरभंगा में करेंगे। यह सेमिनार दरभंगा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराया जा रहा है।