अररिया, 23 जुलाई : विगत दिनों रानीगंज के बिस्टोरिया पंचायत में एक मासूम महादलित परिवार की लड़की के साथ एक मोलवी ने जबरन रेप करना चाहा लेकिन लड़की की बहादुरी की वजह से मोलवी अपने मंसूबों में कामयाब नही हो पाया ,घटना से सहमे महादलित परिवार के द्वारा थाना में आवेदन देकर उचित कार्यवाही कर न्याय की मांग किया गया लेकिन घटना के 3-4 दिन बीत जाने के बावजूद न तो अभी तक प्रसासन ने कोई ठोस कदम उठा पाया और न ही कोई जनप्रतिनिधि इस बात को लेकर गम्भीरता से कार्यवाही का पहल किया है ,इसी क्रम में महादलित परिवार के साथ महिलाओं के लिये प्रेरनस्रोत जाप प्रवक्ता निधि मौसम ने प्रसासन ओर जनप्रतिनिधि से जल्द न्यायपूर्ण के कार्यवाही की मांग की अन्यथा वे महिलाओं के साथ हो रहे इस अत्याचार को हरगिज बर्दास्त नही करने और चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही ,खैर जो भी हो मामला काफी संगीन हैं और प्रसासन द्वारा अभी तक कर्यवाही नही करना कई सवालों को जन्म देती है आखिर नीतीश राज में ये क्या हो रहा है।
साभार – Nc24Team