दरभंगा, 05 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, दरभंगा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा आज एल.एन. यू. दरभंगा के परीक्षा नियंत्रक एवं छात्र कल्याण पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया। अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज मिश्रा ने कहा कि लगातार छात्रहित का हनन परीक्षाफल के माध्यम से किया जा रहा है, बिचौलियों की साठ गांठ और ठेके प्रथा के कारण लगातार छात्र के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, अविलम्ब अगर इस दिशा में ठोश करवाई नही की जाती है तो अभाविप पूरे विश्वविद्यालय प्रशासन को घेड़ने का काम करेगी और अपनी माँग मंगवायेगी।
वही इस अवसर पर जिला संयोजक पिंटू भंडारी ने कहा कि कंप्यूटर विभाग के ठेके एवं परीक्षा नियंत्रक की गलती के कारण छात्रों का प्रतिष्ठा द्वितीय खण्ड का परीक्षाफल खराब आया है, दुर्भाग्यपूर्ण है कि छात्र की समस्या आज कोई नही सुन रहा है दलाली प्रथा और बिचौलियों की बोलबाला है।
वही इस अवसर पर श्रीकांत कुमार, आशुतोष गौरव , विजय कुमार, शुभम कुमार, अभिषेक कुंदन, ब्रिज मोहन सिंह, अभय झा, विशाल सहनी, उत्सव पराशर, नटवर झा, अनूप आनंद , सुमित झा, केशव झा, जिला एस एफ डी प्रमुख सुमित सिंह के साथ दर्जनों अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे।