लघु उद्योग भारती के रजत जयंती वर्ष 2019 के उपलक्ष्य में उद्यमी सम्मेलन का आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम आगामी 15 जुलाई (सोमवार) को पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित किया जायेगा जिसमे पूरे बिहार से लघु उद्योग भारती के सदस्य, उद्यमी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी भाग लेंगे।
लघु उद्योग भारती के बिहार प्रदेश कार्यालय प्रमुख सुमन शेखर ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉक्टर मोहन सिंह, दीघा विधायक संजीव चौरासिया एवं संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।