किशनगंज, 19 नवंबर। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में घुसपैठ की समस्या को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई राष्ट्रीय संगठनों ने हिस्सा लिया। बैठक में बिहार के सीमावर्ती जिलों में घुसपैठ की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त की गई। विद्यार्थी परिषद् के रीतेश कुमार ने बताया कि किशनगंज जिले में बांग्लादेशियों की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है जिससे जिले की स्थिति बिगड़ रही है। पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं घटी हैं, जिससे वहां की जनता हताश है। बैठक में एनआरसी को यथाशीघ्र लागू करने की आवश्यकता बताई गई।