अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार इकाई द्वारा बीजेपी कटिहार के पूर्व नगर अध्यक्ष बीरेंद्र यादव को गोली मारने के विरोध में बिहार सरकार के स्थानीय कार्यालय पानी टंकी चौक पर पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन करते हुए नगर सह मंंत्री राहुल दुबे ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा कटिहार वासियों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिला प्रशासन के द्वारा अभी गोली मारने वाले अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है,कहीं ऐसा तो नहीं राज्य सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है।
वहीं विभाग संयोजक प्रितम पौद्दार ने कहा कि कल शाम बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कटिहार में मौजूद थे जिसको लेकर विशेष सुरक्षा इंतेजाम किए गए थे, फिर कैसे अपराधियों द्वारा पूर्व नगर अध्यक्ष को गोली मारी जा सकती है,आगे उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक के कटिहार में रहते हुए भी फिल्मी स्टाइल में बैखौफ पूर्व नगर अध्यक्ष को गोली मार दी जाती । अगर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो नहीं हुई तो अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और उग्र रूप में किए जाएंगे।
पुतला दहन करते हुए विभाग संयोजक प्रितम पौद्दार, नगर सह मंंत्री राहुल दुबे, प्रांत एसएफडी कार्यसमिति सदस्य ऋषि राज, कार्यालय सह मंंत्री नितेश सिंह, अमन गुप्ता, वार्ड संयोजक विवेक केशरी, पंकज यादव, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।