सारण, 29 जनवरी। शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार, लंबित परीक्षा, शैक्षणिक कैलेंडर का पालन न होने, छात्र संघ चुनाव व नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का पंजीयन में गड़बड़ी जैसे विभिन्न समस्याओं को लेकर आज जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अभाविप के कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठ गए।
परिषद् का आरोप हैं कि लगातार ज्ञापन, प्रदर्शन, धरना के माध्यम से छात्रों के समस्याओं से विवि प्रशासन को अवगत कराती रह रही है, लेकिन कुलपति और प्रशासन किसी ना किसी बहाने से हमेशा छात्र हितों को नजरअंदाज कर रहे।
स्नातक सत्र 2015-18, 2016- 19, 2017-20 में प्रथम खंड के लगभग लाखों छात्र-छात्राएं स्नातक तृतीय खंड 2013-16 के भी हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य भी पंजीयन समस्या के कारण अंधकारमय है।

विधार्थी परिषद् के जेपी विश्वविधालय प्रमुख आशुतोष कुमार, विभाग प्रमुख सह सीनेट सदस्य अखिलेश माँझी, जिला संयोजक रवि पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अंकित सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शर्मा, ने यह कहा कि जब तक नामांकित सभी छात्रों का पंजीयन, लंबित परीक्षाओं की तिथि एवं छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं कि जाती तब-तक यह आमरण अनशन चलता रहेगा।
अनशनकारी कार्यकर्ताओं के समर्थन में मुख्य रूप से विवि संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक आकाश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
अनसन का संचालन विभाग संयोजक आकाश कुमार ने किया।