छपरा, 25 फरवरी। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव आज देर शाम संपन्न हुआ। बिहार के सभी विश्वविद्यालय में चुनाव जोर-शोर से चल रहा है और लोकतान्त्रिक तरीके से चुनाव भी हो रहा है। बिहार में विद्यार्थी परिषद् ने छात्र हित में काम करने के साथ-साथ छात्र हित और राष्ट्र हित के मुद्दों को लेकर छात्र संघ चुनाव मैदान में उतरी है। जिसका परिणाम हैं कि विद्यार्थी परिषद् बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में अपना परचम लहराने में सफल हो रही है।
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव के परिणामों ने यह सिद्ध कर दिया कि विद्यार्थी परिषद् ही छात्र हित के मुद्दों को सबसे ज्यादा आवाज देता हैं। परिणामतः पटना विश्वविद्यालय में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी विद्यार्थी परिषद् ने सेंट्रल पैनल के सभी पदों पर अपनी जीत दर्ज की।
विद्यार्थी परिषद् की ओर से अध्यक्ष पद के लिए रजनीकांत सिंह, उपाध्यक्ष विनय प्रकाश, महासचिव रंजीत कुमार, संयुक्त सचिव शशि कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष शाहिल राज ने अपनी जीत दर्ज की।