पटना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जन जागरण अभियान, मास्क वितरण, इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वेदिक सामग्री वितरण एवं सैनिटाइज कारगिल चौक, बांकीपुर बस स्टैंड, गांधी मैदान में किया गया।
बस को सैनिटाइज करते परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास जी
जन जागरण करते हुए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने कहा कि बिहार प्रान्त के सभी जिलों में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रदेश सरकार अपनी पूर्ण क्षमता व ताकत के साथ कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए काम कर रही है। अभाविप इस कठिन घड़ी में जनसेवा में पहले की तरह जुट गयी है और क्षमतानुसार जनमानस की पीड़ा को कम करने में लगी हुई है। जिस गति से कोरोना की दूसरी लहर चल रही है उसके लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों को आगे आ कर सेवा देना होगा।
वहां उपस्थित प्रांत संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार ने कहा अभाविप बिहार प्रान्त राज्य के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से भारी संख्या में अस्थायी अस्पताल निर्माण करने के लिए आग्रह करती है। साथ ही यह आह्वान करती है कि सभी मानवीय संवेदना से जुड़े गैर सरकारी संगठन समाज मे आगे आएं एवं इस विषम परिस्थिति में जनमानस का साथ देकर सबका मनोबल बढ़ाये। मुख्य रूप से जन जागरण अभियान में पटना विश्वविद्यालय संयोजक अभिनव कुमार, विभाग संयोजक शशी कुमार, अभिषेक कुशवाहा, वरुण सिंह वैभव कुमार, विभूति कुमार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।