पटना, 19 नवंबर। अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव बालमुकुंद पांडेय दो दिवसीय प्रवास पर 21 नवंबर को बिहार आ रहे हैं। 21 नवंबर को वे नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। दूसरे दिन पटना के रामकृष्ण द्वारिका काॅलेज में आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। संगोष्ठी में राम मंदिर के ऐतिहासिक तथ्य पर भी चर्चा की जायेगी।