त्रिवेणीगंज, 14 मार्च। रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसका अनुमान जोर-शोर से चलने वाली तैयारीयों को देख कर लगाया जा सकता है. पूजा को लेकर आज त्रिवेगनीगंज के स्थानीय धर्मशाला में बैठक किया गया। जिसमे हिन्दू जागृति मंच समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष- राम सिंह, उपाध्यक्ष- राज गुप्ता, सचिव- विशाल जयसवाल, सह सचिव- मौसम सोना, राजा दास, कोषाध्यक्ष- शुभम चोखानी, सह कोषाध्यक्ष- नवीन केजरीवाल, सार्थक गुप्ता, रूपम सोनी को बनाया गया. संरक्षण मंडल समिति में मुन्ना सिंह, हरेराम मंडल, बसन्त यादव सहित सह मिडिया प्रभारी- मनोज रोशन को बनाया गया.
जागृति मंच समिति के सदस्यों ने कहा कि इस बार रथ यात्रा, सहित विशाल झांकी का आयोजन किया जाएगा साथ ही शाम को प्रसाद की व्यवस्था भी किया जाएगा.