अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विश्वविद्यालय कार्यालय थाना चौक स्थित अभाविप इकाई विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी) ने वृक्षारोपन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला एसएफडी प्रमुख प्रदीप कर्ण ने किया।
मौके पर विश्वविद्यालय संगठनमंत्री राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा पर्यावरण हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमारे जीवन का मुख्य स्रोत है क्योंकि हमें पर्यावरण से ही भोजन, पानी एवं हवा मिलता है। इसलिए पर्यावरण का अधिक से अधिक ध्यान रखना चाहिए।
कार्यक्रम में मौजूद जिला एसएफडी प्रमुख प्रदीप कर्ण ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर अभाविप के द्वारा प्रत्येक सप्ताह कुछ न कुछ कार्यक्रम किया जाता है जिसमे दर्जनों छात्र-छात्रा भाग लेते है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी को काम करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर विजय कुमार सिंह, रूचि कुमारी, रूपम कुमारी, सोनाली कुमारी, विशाखा कुमारी, आयुषी कुमारी, दिव्या कुमारी, राजनन्दनी कुमारी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।