पटना, 24 दिसंबर। बीते दिन 20 दिसंबर को बीजेपी नेता गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका को वैशाली में दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड का विरोध जताते हुए बिहार के तमाम व्यवसायिक संगठनों ने आज पटना के कारगिल चौक से डाकबंगला चौराहा तक कैंडल मार्च निकाल कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
कैंडल मार्च में शामिल लघु उद्योग भारती के पटना जिला अध्य्क्ष डॉ. रविंदर वत्स ने कहा कि गुंजन खेमका की हुई हत्या का लघु उद्योग भारती विरोध करती है। हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाये और कठोर सजा दी जाये.
इस मौके पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री अजय, प्रदेश उपाद्यक्षय बलराज कपूर, कार्यालय प्रमुख सुमन शेखर सहित कई सदस्य मौजूद थे।