लघु उद्योग भारती एवं बिहार महिला उद्योग संघ के सहयोग से एमएसएमई विकाश संस्थान, पटना द्वारा उद्यमियों एवं उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों के लिये पटना के टूल रूम एवं ट्रेनिगं सेन्टर के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित पाँच दिवसीय जीएसटी कंप्लायंस मैनेजमेंट कार्यशाला का समापन होने के पश्चात आज सफल प्रतिभागियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में श्री देवेंद्र कुमार सिंह जी पूर्व निदेशक एमएसएमई – डीआई पटना सह सलाहकार टीआरटीसी पटना,श्री विश्व मोहन झा जी निदेशक एमएसएमई विकाश संस्थान पटना, श्रीमती उषा झा जी अध्यक्ष बिहार महिला उद्योग संघ ,श्री सुमन शेखर संयुक्त महामंत्री, लघु उद्योग भारती बिहार प्रदेश उपस्थित हुए