मुंगेर, 4 फरवरी। संस्कार भारती के तत्वाधान में मुंगेर के माधव निलमय, गार्डेन बाज़ार में गंगा की स्वच्छता, हमारी भूमिका विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 63 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी संयुक्त रूप से गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के संयोजक व संस्कार भारती के संगठन मंत्री संजय कुमार पोद्दार ने बताया कि गंगा जागृति कार्यक्रम अब अपने अंतिम चरण में है। अब तक इस प्रतियोगिता में लगभग 1850 से अधिक बच्चों ने भाग लिया है। वही संकल्प ग्राहियो की संख्या 11,000 के करीब पहुँच चुकी है। गंगा जागृति कार्यक्रम में 2 हज़ार बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।