मुंगेर, 18 फरवरी। संस्कार भारती के भव्य आयोजन गंगा जागृति की अंतिम चरण की शुरुआत 17 फ़रवरी से मुंगेर के बबुआ घाट पर सफाई कर के की गयी। देशभक्ति गीत, गंगा के भजन, गंगा पूजन व आरती को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित की गयी।
कार्यक्रम के संयोजक संजय कुमार पोद्दार ने बताया कि गंगा जागृति कार्यक्रम अब अंतिम चरण में हैं। पिछले दो चरण की सफलता के बाद आज तृतीय चरण व अंतिम चरण भी सफलता हासिल करेगी। 19 फ़रवरी को कार्यक्रम का समापन है। समापन में सभी चरणों के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।