विसंके (भोपाल )- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के खिलाफ राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के खिलाफ भोपाल में गुरुवार को सैंकड़ों लोगों ने इकबाल मैदान में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में ना ही सीधे तौर पर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियाँ उड़ाई गईं. इस प्रदर्शन पर सरकार ने एक्शन लेते हुए विधायक आरिफ मसूद सहित 2000 लोगों पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है. इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे. इस मामले में 188 IPC के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, वो चाहे कोई भी हो. इकबाल मैदान में प्रदर्शन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के खिलाफ भोपाल के इकबाल मैदान में हजारों लोग जुटे थे. इस प्रदर्शन का आयोजन भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने किया था. प्रदर्शन में पहुंचे लोगों के हाथों में तख्तियां थीं और उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन पर अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है
भोपाल के तलैया थाना पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत कई अज्ञात लोगों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसी भी दोषी को बख्शेंगे नहीं, वो चाहे कोई भी हो. सभा में लगे इस्लामिक नारे
इकबाल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में कानून की खुलकर धाज्जियाँ उड़ाई गईं. सभा में आए लोगो में कोरोना को लेकर किसी प्रकार का भय नजर नहीं आया और ना ही सामाजिक दूरी को तबज्जो दी गई. सभा में आए लोग फ़्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ नारे तो लगा ही रहे थे साथ ही साथ जमकर इस्लामिक कट्टर नारे भी लगाए गए