पटना (विसंके)। विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति का पटना विभाग की बैठक गांधी संग्रहालय स्थित हॉल में आयोजित की गई। महिलाओं को सम्बोधित करते हुए दुर्गावाहिनी की केंद्रीय संयोजिका प्रज्ञा म्हाला ने कहा कि बच्चों में संस्कार के लिए, धर्मांतरण, लव जिहाद को समाप्त करने तथा मान बिंदुओं की रक्षा के लिए गांव-गांव में धर्म रक्षा को लेकर अलख जगाना पड़ेगा उसके लिए माताओं व युवा बहनों की एकत्रीकरण, बालकों के लिए सप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र खोला जाएगा। हमें जातिवाद से ऊपर उठकर ‘हम सब हिंदू हैं’ के भाव से काम करना पड़ेगा। उन्होंने पश्चिमी सभ्यता से ग्रसित संस्कारों को छोड़कर अपने भारतीय संस्कार को अपनाने के लिए कहा।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परशुराम कुमार, मातृशक्ति प्रांत प्रमुख डॉ. शोभा रानी सिंह महानगर संयोजिक अनिता सिंह, महानगर सहमंत्री मनीष सोनी, प्रिया गुप्ता, पिंकी कुमारी, सुनीता कुशवाहा, आरती प्रियदर्शिनी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलायें उपस्थित थी।