अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सी.एम.विधि महाविद्यालय इकाई द्वारा विधि प्रथम खण्ड में नामांकन के दौरान हो रहे समस्या को लेकर एक ज्ञापन विधि महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,कॉलेज मंत्री अतुल चौधरी, सह मंत्री कौशल कुमार, एसएफडी प्रमुख कुणाल कुमार शामिल थे.
इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि नामंकन में छात्रों को मेघासुची में नाम आने के बाबजूद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, बहुतायत ऐसे छात्र है जो अन्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय से आये है जिनके पास महाविद्यालय परित्याग पत्र (सीएलसी) किसी कारणवश नही है, वैसे छात्रो को नामंकन महाविद्यालय में लिया जाए.
विषय की गंभीरता को देखते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बदरे आलम खान ने कहा कि नामंकन में छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा नही होगी, जो भी कठिनाई है उसे दूर किया जाएगा. इस अवसर पर कृष्णा कुमार, नवनीत रंजन, अमित कुमार, संजय कुमार , कृष्णा कुमार उपस्थित थे.