दिग्विजय सिंह ने कल बजरंग दल के बारे में जो बोला है उसकी हम निंदा और खण्डन करते है। मालूम हो की सिंह ने बजरंग दल को लेकर विवादस्यपद बयान दिया था। बजरंग दल ने कहा कि उनकी पूर्वविदित हिन्दुविरोधी कुंठित मानसिकता का ही परिचायक है। उनका स्वयं का राजनैतिक सूर्यास्त होता देख किसी न किसी रूप में राजनैतिक रूप से बने रहने के लिए ऐसा कथन बोलते रहते है।
ये वही दिग्विजय सिंह है जिन्होंने कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी बोलकर और हाफिज सईद को हाफिज सईद साहब बोलकर सम्मान दिया था। ये वही दिग्विजय सिंह है जिन्होंने बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी एनकाउंटर बोलकर सेना और पुलिस का मनोबल तोड़ने और आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने जैसा देशद्रोही कार्य किया था। दिग्विजय सिंह के बयान विरुद्ध बजरंग दल कानूनी कार्यवाही करने की मांग प्रशासन से की ।