दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी वर्ष के विभिन्न कार्यक्रम हेतु भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यालय पटना में भारतीय मजदूर संघ,स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पटना स्थित जीपीओ ऑफिस के सभाकक्ष में दिनांक 10 नवंबर, 2019 को कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डाक्टर गोपाल जी त्रिवेदी पूर्व उपकुलपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा एवं सामाजिक चिंतक हरेंद्र प्रताप इसमें मुख्य वक्ता होंगे.
बैठक की अध्यक्षता बीएमएस के प्रदेश महामंत्री उमा प्रसाद बाजपेई ने किया. बैठक में राष्ट्रीय मंत्री विनय कुमार सिन्हा, स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक अरुण ओझा, भारतीय किसान संघ उत्तर बिहार के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह एवं दक्षिण बिहार के अध्यक्ष बलराम शर्मा, बीएमएस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सियाराम शर्मा , उपाध्यक्ष बलराम पांडे कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा प्रदेश मंत्री राकेश चौधरी समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.
