पटना, 12 जनवरी. पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के केन्द्रीय पदाधिकारियों द्वारा दानापुर मंडल अंतर्गत झाझा स्टेशन मेमू-शेड और रेलवे कॉलोनी का भ्रमण किया गया था. भ्रमण के दौरान रेलवे कर्मचारियों से मिलकर समस्याओं का जानने का प्रयास किया गया था.
इस कार्यक्रम के उपरान्त रेलवे कॉलोनी में व्यापक अराजकता की बात सामने आई. जो क्वार्टर रेलवे रिकॉर्ड में खाली दिखाया जा रहा है, उन सभी क्वार्टरो में अवैध कब्जा बना हुआ है. इससे रेलवे राजस्व का क्षति हो रहा है. वहीं वांछित रेलवे कर्मचारियों को रेलवे कॉलोनी से बहार भाड़े के मकान में मजबूरन रहना पड़ रहा है. रेलवे अस्पताल में नर्स, ड्रेसर, व लेडी डॉक्टर की कमी पायी गयी है.
इन तमाम मुद्दों को लेकर पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के सदस्यों ने पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के महाप्रबंधक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.