मीठापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में ” पूर्व छात्र गोष्ठी” का आयोजन किया गया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्र परिषद् का गठन एवं आगामी योजना बनाना था। कई गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री आशुतोष कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें जीवन में संस्कारित होना चाहिए। अपने कमियों को दूर कर समाज के लिए उपयोगी बनना चाहिए। अपने व्यवहार से सबको प्रसन्न रखना चाहिए।
कार्यक्रम के उपरांत पूर्व छात्र परिषद का गठन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को दायित्व बोध कराया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य एन.के मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व छात्रों ने अपना परिचय दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर मीठापुर, अध्यक्ष परिहास चन्द्र सहाय एवं सचिव मनोज कुमार सिन्हा जी का आगमन हुआ।