टोरेंट मैनेजमेंट के द्वारा दरभंगा में कार्यरत प्रतिनिधि दीपक कुमार के गैरकानूनी निष्कासन के विरोध में बीपीएसआरए बिहार-झारखंड द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत गया यूनिट के द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया गया।
धनबल और गुंडागर्दी के बल पर टोरेंट फार्मा के करीब चालीस मैनजरों ने जबरदस्ती मार्केट में काम करने और एसोसिएशन के विरोध को धत्ता बताने की कोशिश की। लेकिन पुलिस संरक्षण के बावजूद टोरेंट मैनेजरों को नाकाम लौटना पड़ा।
भारतीय मजदूर संघ के जिला सहमंत्री सुधीर कुमार शर्मा और कोषाध्यक्ष अनादि ब्रह्म के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ मार्केट में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया अपितु कोतवाली थाने पर भी मैनेजमेंट के दुराग्रहपूर्ण अराजक व्यवहार के प्रति रोषपूर्वक सावधान किया।