वैशाली, 15 जनवरी। ट्रैकमैन, गैंगमैन व गेटमैन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज भारतीय रेल मजदूर संघ का एक दल पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के महाप्रबंधक से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा।
भारतीय रेल मजदूर संघ के महामंत्री सुमन कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि रेलवे दुर्घटनाओ के कारण आज युवा वर्ग इस काम से दूर हो रहा है, जो काफी चिंता का विषय है।
ज्ञापन के माध्यम से हाई-लेवल तकनीकी कमिटी का गठन करने, ट्रैकमैन के सभी पुराने जंग लगे हुए औजार की जगह, नये, हल्के और नई तकनीकी औजारों की मांग की गयी है।