इन्सुरेंस क्षेत्र में वन मोर पेंशन आप्शन के मुद्दे पर भारतीय मजदूर संघ के अथक प्रयास से प्रभावित हो कर नेशनल फेडरेशन ऑफ़ जनरल इन्सुरेंस एम्प्लोयेस ने बीएमएस को 1 लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की है.
एनएफजीआईएम के अखिल भारतीय महासचिव पी.एस.वाजपेयी ने मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव विरजेश उपाध्याय को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इसके बाद उन्हें एक लाख की राशि का चेक दिया गया.
विरजेश उपाध्याय ने बताया कि वन मोर पेंशन आप्शन के लिए पिछले वर्ष मजदूर संघ ने काफी संघर्ष किया है. 27 मार्च को इस मुद्दे पर बीएमएस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली में सम्मानित भी किया था. विरजेश उपाध्याय ने आगे बताया कि वन मोर पेंशन से 42 हज़ार से अधिक कर्मचारियों को मदद मिलेगी.
राष्ट्रीय मंत्री विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि अगले माह की 25 तारीख को पुणे में भी इस तरह के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.