अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का कटिहार में होने वाले बिहार प्रांत के प्रदेश कार्यकारिणी परिषद् बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसको लेकर कटिहार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक विश्वविद्यालय संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में आयोजित की गई.
विश्वविद्यालय संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह स्वर्णिम अवसर है की वर्षों बाद प्रांत कार्यकारिणी परिषद सदस्य की बैठक कटिहार में आयोजित हो रही है. कार्यकारिणी बैठक में अभाविप के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे.
बैठक में जिला संगठन मंत्री रोशन सिंह, नगर सह मंत्री विनय सिंह, विक्रांत सिंह, जिला कार्यालय मंत्री पूर्णेश झा, जिला एस.एफ.डी. प्रमुख ऋषि राज, जिला एस.एफ.डी. सह प्रमुख प्रिंस प्रकाश मिश्रा, करण सोनी, सत्यम कुमार, अमरदीप कुमार मौजूद थे.