ABVP का दो दिवसीय 62वां प्रदेश अधिवेशन पटना की प्रेमचंद रंगशाला में संपन्न
पटना (विसंके) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 62 वां प्रदेश अधिवेशन राजधानी के प्रेमचंद रंगशाला में संपन्न हुआ। परिषद के प्रांतीय अधिवेशन का उदघाटन बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने किया। इस मौके पे मंच पर विशिष्ट अतिथि के रुप मे विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष प्रो. शैलेश्वर प्रसाद, प्रदेश मंत्री लक्ष्मी रानी, स्वागत समिति के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, स्वागत समिति के मंत्री अभिषेक ओझा, महानगर अध्यक्ष डॉ. अखिलेश गुप्ता, मंत्री रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। दो दिवसीय अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के लगभग 200 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बिहार के अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमारे जीवन पर प्रभाव दिखता है। राष्ट्रवाद और जिन मुद्दों को लेकर हम आगे बढ़ा है उसके साथ-साथ बिहार में जो परिवर्तन हुआ है उसमें विद्यार्थी परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार को विकास के क्षेत्र में अभी लंबी यात्रा करनी है और यह निश्चित भी है।
विदेशी घुसपैठियों को रोकेगी सरकार-
विद्यार्थी परिषद ने पूर्णिया प्रमंडल में विदेशी घुसपैठ की लड़ाई लड़ी है। इस लड़ाई का मैं प्रत्यक्षदर्शी रहा हूं और इसमें शामिल भी हुआ हूँ। विदेशी घुसपैठियों को किशनगंज सहित पूर्णिया प्रमंडल के अन्य भागों में रोकने के लिए आज भी संघर्ष जारी है और यह आगे भी लड़ा जाएगा।
तकनीकी शिक्षा की भाषा बने हिंदी-
तकनीकी शिक्षा की भाषा हिंदी भाषा बने यह सरकार के एजेंडे में दिख रहा है और इस पर आने वाले दिनों में कार्य किया जाएगा।
“परिषद की पाठशाला” का मॉडल देश ने अपनाया
कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं अधिवेशन विशिष्ट सदस्य निधि त्रिपाठी ने कहा कि बिहार अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के दौरान पीएम केयर फंड में लगभग 36 लाख रुपए देकर कृतिमान हासिल किया है। महामारी के दौरान कार्यकर्ताओं ने 35,750 माह का वितरण, 300 यूनिट रक्त का दान कर कोरोना महामारी मैं सेवा के लिए अवसर का उपयोग कर समाज की सेवा की ।
राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कई प्रगतिशील कार्य किए परिषद की पाठशाला कार्यक्रम चलाकर गरीब और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाया। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यह बिहार से प्रारंभ होकर देश भर में 970 परिषद की पाठशाला चल रहे हैं जिसका लाभ गरीब और जरूरतमंद छात्राओं को मिल रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत समिति अध्यक्ष दीपक चौरसिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्राथमिकता राष्ट्रीयता रही है। प्रदेश अध्यक्ष प्रो शैलेश्वर प्रसाद ने कहा कि अभाविप का कार्य हर दृष्टि हर दिशा में है। प्रदेश मंत्री लक्ष्मी रानी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव किसी भी परिस्थिति में समाज मे आगे आ के कार्य किया है।
दो दिवसीय अधिवेशन में शिक्षा एवं बिहार के वर्तमान स्थिति विषय पर प्रस्ताव पारित किए गए। कार्यक्रम के समापन सत्र में नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई।