पटना सिटी, 11 मार्च। भारत विकास परिषद् पटना सिटी की ओर से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर शारदा विद्या मंदिर, गांधी आर्य कन्या उच्च मध्य विद्यालय, न्यू सेंट पॉल सिटी माउन्टेशरी स्कूल, सुदर्शन सेंट्रल स्कूल, शारदा विकास मंदिर एवं गुरु गोविंद सिंह मध्य विद्यालय के शिक्षक के साथ अनुशासित एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया।

अभिनंदन कार्यक्रम विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, पूर्व कुलपति डॉ अमरनाथ सिन्हा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर श्री नवल किशोर शर्मा पूर्व प्राचार्य कुल्हड़िया हाई स्कूल मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर एम. रहमान एवं श्री विमल जैन समाज सेवी गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला.