राष्ट्रहित मे शत प्रतिशत मतदान आवश्यक हैं तभी उचित प्रतिनिधि का चुनाव हो सकता हैं। नियोजित शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका, आशा, रसोइया, कर्मचारी सहित मज़दूरों की आवाज भारतीय मजदूर संघ का एक एक कार्यकर्ता मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगा। उक्त बातें भारतीय मजदूर संघ के गोपालगंज जिला कार्यालय में आयोजित जिला बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मंत्री राकेश कुमार भारती ने कही।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री राकेश भारती ने कहा कि वर्तमान में मतदाता जागरूक हो चुका है। कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन मताधिकार का प्रयोग करना ही चहिये.
बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण बैंक संघ के संगठन मंत्री सुरेंद्र पांडेय, मंच संचालन जिला सहमंत्री वैष्णवी मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह ने किया।