पटना, 27 नवंबर। किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना का आयोजन करेगी। धरना का आयोजन आगामी 30 नवंबर, 2018 को किया जायेगा। क्षेत्रीय महामंत्री मनोज कुमार शर्मा कहा कि बिहार में नदी जोड़ो परियोजना के लिए सरकार कोई ठोस काम नहीं कर रही है। सरकार में बैठे लोग अपने वेतन को बढ़ा रहे है लेकिन किसानों के लिए कोई काम नहीं कर रहे है। बिहार में पिछले वर्ष गेहूं खरीद के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया था। किसानों ने औने-पौने दामों पर अपनी फसल बेचीं है। सरकार का किसानों के प्रति इस रवैये के खिलाफ आगामी 30 नवंबर को बिहार के सभी जिला कार्यलय पर भारतीय किसान संघ धरना देगी।