पटना, 12 दिसंबर। भारत विकास परिषद् द्वारा पहाड़ी में 101वां पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का संपन्न हो गया। राष्ट्रीय महामंत्री अजय दत्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसएन पांडा बाल्मीकि कुमार ने शिविर का उदघाटन किया। एक दिवसीय शिविर पहाड़ी स्थित विकलांग अस्पताल में संपन्न हुआ। इसमें बिहार, बंगाल, उड़ीसा, झारखंड के पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रांतीय महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि यह शिविर भारत विकास परिषद दक्षिण बिहार प्रान्त द्वारा आयोजित किया गया था। शिविर में 20 दिव्यांग मरीजों के नि:शुल्क पोलियो क्लब फुट एवं करेक्टिव सर्जरी तथा टेढ़े मेढ़े अंगों के मरीजों के अलावा 50 मरीजों की जांच डॉ एसएस ओझा की टीम के द्वारा किया गया। विवेक माथुर ने बताया कि अगला शिविर 20 जनवरी को लगेगा। अस्पताल में अब तक 2411 मरीजों की शल्य चिकित्सा की जा चुकी है।
मौके पर समाज सेवी विमल जैन, प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंहा, अमर कसेरा, रेखा कसेरा, प्रोफ़ेसर शिव भगवान गुप्त, मोहन चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।