पटना। भारत विकास विकलांग पुनर्वास केंद्र सह संजय आनंद विकलांग अस्पताल द्वारा पटना के पहाड़ी स्थित पोलियो करेक्टिव सर्जरी सह प्लास्टर शिविर का आयोजन किया गया। OPD सेवा के अंतर्गत 20 मरीजों का परीक्षण/उपचार किया गया जिनमे से 3 मरीजों को अगले आपरेशन हेतु चयनित किया गया। इस कार्य में डॉक्टर अजीत वर्मा (फिजिकल मेडिसिन विशेषज्ञ) की महती भुमिउका रही।
इस अवसर पर भारत विकास विकलांग न्यास के अध्यक्ष देशबंधु गुप्ता, महामंत्री पद्मश्री श्री बिमल जैन, अस्पताल के प्रबंध न्यासी विवेक माथुर, अमर कसेरा, संजय ड्रोलिया और वीणा गुप्ता शिविर में मौजूद रही।