भागलपुर 18 मार्च । रतलाम में आयोजित 9 और 10 फ़रवरी को भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अधिवेशन में पारित न्यू पेंसन स्किम को रद्द कर,पुरानी पेंसन स्किम को चालू करने एवं रेलवे को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए 17 मार्च को सभी ब्राँच स्तर,मंडल स्तर व जोन स्तर पर सायकिल/मोटर सायकिल जुलुस रेलवे क्षेत्र में निकालने का निर्णय किया गया था.
इस अवसर पर पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ,भागलपुर शाखा के सभी कार्यकारिणी के मंत्री एवं सदस्य, सचिव राकेश कुमार , मालदा मंडल के उपाध्यक्ष चितरंजन पाण्डेय उपस्थित थे .