वीर सेनानियों को समर्पित 4 शौर्य जागरण यात्राएं दक्षिण बिहार में निकाली बजरंग दल

पटना (विसंके)। विश्व हिंदू परिषद की देशव्यापी योजना के तहद दक्षिण बिहार प्रांत में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा शौर्य जागरण यात्रा के कार्यक्रम किए जाएंगे । उक्त जानकारी पटना में एक संवाददाता सम्मलेन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय देव जी भाई रावत ने दी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उन सभी वीर सेनानियों को समर्पित है जिन्होंने देश के लिए सर्वस्व बलिदान कर दिया। चाहे वह चीन के साथ का युद्ध हो या पाकिस्तान के साथ के  युद्ध , हर परिस्थितियों में देश के युवाओं ने शौर्य पराक्रम करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।विदेशी आक्रांताओं के साथ अद्भ्य साहस व  शौर्य का परिचय देते हुए  बिहार से चन्द्रगुप्त मौर्य, गुरु गोविंद सिंह, बाबू वीर कुंवर सिंह, तिलकामांझी, बिरसा मुंडा जैसे अनेक महापुरुषों ने आक्रान्ताओ को धूल चटा दी। इस प्रकार की  प्रेरणा लेकर  वर्तमान समय मे   सभी युवकों अपने राष्ट्र व धर्म के प्रति अगाध प्रेम व निष्ठा  जागृत हो। इस हेतु बजरंग दल दक्षिण बिहार द्वारा प्रांत में 4 शौर्य जागरण यात्राएं निकाली जा रही है, जो 28 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 8 अक्टूबर को पटना में सभी का समापन होगा। विविध प्रखंड से होकर हजारो ग्रामो से हिन्दू समाज का समावेश होगा इस दौरान सैकड़ो छोटी बड़ी सभायें भी होंगी। प्रांत के सभी यात्राओं के प्रमुख  रजनीश कुमार बनाए गए हैं । सभी यात्राओ का समापन 8 अकटुबर को पटना स्थित सांकृतिक विद्यापीठ के मैदान में धर्म सभा के साथ किया जाएगा।

इन स्पथानों निकली जाएँगी शौर्य जागरण यात्रा


1.बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य जागरण यात्रा बक्सर से प्रारम्भ होगी। इस के यात्रा प्रमुख पंचम जी होंगे।

2.गुरु गोविंद सिंह शौर्य जागरण यात्रा जो पटना उदासीन संगत से  प्रारंभ होगी। इस यात्रा के प्रमुख  अभिषेक राजा जी रहेंगे।

3.तिलकामांझी शौर्य जागरण यात्रा मंदार पर्वत ,बाँका से इस यात्रा के प्रमुख साहिल सत्यम जी रहेंगे।

4.दशरथ मांझी शौर्य जागरण यात्रा माँ मुंडेश्वरी धाम, भभुआ से प्रारम्भ होगी। इस यात्रा के प्रमुख विकास कुमार जी रहेंगे।

 

Share This Article: