पटना, 7 दिसंबर। अखिल भारतीय आशा कर्मचारी संघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पटना में शुरू होगी। कार्यक्रम का उदघाटन भारतिय मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी. सुरेन्द्रण करेंगे। बैठक में असंगठित क्षेत्र के प्रभारी जयंती लाल, सुरेंद्र पांडेय के साथ राष्ट्रीय महामंत्री व अध्य्क्ष रहेंगे। उक्त जानकारी अखिल भारतीय आशा कर्मचारी संघ की अध्यक्ष इंदु वर्मा ने दिया उन्हीने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक सत्र को बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय भी सम्बोधित करेंगे।