सरकारी कर्मचारी घोषित करने, समाजिक सुरक्षा के तहत पीएफ, पेंशन, चिकित्सा सुविधा देने, सेविका को 18 हाजर सहायिका को 9 हजार रुपये प्रतिमाह न्यूनतम वेतनमान सुनिश्चित करने को लेकर आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका राष्ट्रव्यापी आंदोलन चालू करेगा। इसी क्रम में बिहार प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ द्वारा घोषित 16 जून को प्रखण्ड में तथा 17 जून को जिला मुख्यालय में घरना प्रदर्शन करेगा।
इसकी जानकारी अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नजमा खातून ने थावे में आयोजित बिहार प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ गोपालगंज जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कही।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि जिला में कई माह से वेतन नही मिलने के कारण हमारे परिवार भुखमरी के कगार में आ खड़ा हुआ हैं।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने कहा कि मांझा प्रखण्ड में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा आंगनवाड़ी सेविका को अपमानित किया जा रहा हैं। विभाग द्वारा उस पर कार्यवाही नही की गई तो संघ इसके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।
जिला बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मीरा कुमारी मंच संचालन जिला महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन गीता देवी ने किया।
जिला बैठक को आशा देवी, अनिता देवी, रेणु देवी, कमलावती देवी, अंजू सिंह, उर्मिला देवी, इंदु देवी, गुड्डी सिंह, किरण कुमारी ने संबोधित किया।