सुबोध साहा
किशनगंज, 5 दिसम्बर। किशनगंज में सनातन सेवा समिति के संयोजक शिवनारायण यादव ने घर- घर में भागवत गीता धार्मिक ग्रंथों को उपलब्ध कराने हेतु बुधवार से एक अभियान का शुभारंभ किया है। इसी कड़ी में शहर के डुमरिया स्थित कानून के छात्र राजेश कुमार शर्मा को एक भागवत गीता भेंट कर उनसे संकल्प लिया कि आप भी किसी ऐसे दो व्यक्तियों से संपर्क कर भागवत गीता भेंट कर अपने बहुमूल्य धार्मिक ग्रथ के प्रति रूचि जागृत हेतु प्रेरित करने व कुछ संदर्भ में चर्चा भी करें ताकि अपने सनातनी परम्परा से समाज में भटकाव की स्थिति को पर विराम लगायी जा सकेगें।
उन्होंने इस संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत कर कहा कि आज के आधुनिकीकरण के युग में हर हाथों में मोबाइल तो पहुँच गया है लेकिन अपने धर्म व संस्कृति के प्रति युवाओं में भटकाव की स्थिति भी देखी जा रहें हैं। इसीलिए मैंने एक योजनाबद्ध तरीके से हर सनातनी परम्परा के अनुयायी के घरो में भागवत गीता धार्मिक ग्रंथ के प्रति रूचि व ज्ञान के हेतु जन जागरण में ऐसे लोगों से संपर्क कर यह पता करते है कि यदि उनके घर में भागवत गीता नही है तो उन्हें भागवत गीता भेंट करने और जन-जागारन की पहल कर अगले दो ऐसे लोगों के घरों में मुफ्त भागवत गीता ग्रंथ भेट करने की सलाह देकर निवेदन किया जा रहें हैं।