गोपालगंज, 25 फरवरी। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार प्रदेश के 02 मार्च को होने वाले प्रथम प्रांतीय अधिवेशन की तैयारिया तेज हो चुकि है. अधिवेशन को सफल बनाने के लिए दुर्गेश्वर नाथ तिवारी को गोपालगंज जिला का जिला प्रभारी का दायित्व दिया गया है. यह निर्णय आज के बैठक में लिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती ने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन में वर्तमान समय के शैक्षणिक वातावरण और सरकार की भूमिका विषय प्रस्ताव पारित किया जाएगा. साथ ही अगले सत्र के लिए नयी कार्यसमिति का गठन किया जाएगा.
प्रांतीय अधिवेशन में जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी, प्रखण्ड अध्यक्ष सहित सक्रिय सदस्य ही भाग लेंगे।